
कौशांबी मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कोरीपुर गांव के रहने वाले साकेत सिंह पटेल ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है जिस पर घर परिवार रिश्तेदार और गांव के लोगों में खुशी के माहौल है बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है लोगों ने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ आपके परिवार के लिए गर्व की बात है बल्कि कौशांबी जनपद का भी मान बढ़ाने वाली है यह संघर्ष समर्पण और अनुशासन युवाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत बन गया है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972