
निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का हुआ स्वागत
कौशांबी संदेश, शैलेंद्र द्विवेदी।“निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा रविवार को कौशांबी पहुँची। जहां निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं व मछुआ समाज के लोगो ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में यात्रा निकल गई है। मछुआ समाज के अनुसूचितजाति प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने को लेकर प्रदेश में संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। निषाद ने बताया कि यात्रा 30 नवंबर 2024 को माता शाकुम्भरी देवी शक्ति पीठ से प्रारंभ की गई थी। यात्रा ने तीन चरणों में उत्तर प्रदेश के 69 जनपदो से होती हुई । आज चौथे चरण में जनपद कौशांबी पहुँची है, तत्पश्चात जनपद प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र होते हुए लखनऊ में यात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सभी जनपदों में मछुआ समाज के समक्ष निषाद पार्टी द्वारा अभी तक मछुआ अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराये जाने के संबंध में उठाये गये कदमों को समाज के समक्ष रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज के राजनीति इतिहास में पहली बार किसी पार्टी और नेता ने आरक्षण अन्य सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक मुद्दों को लेकर भ्रमण किया है।
श्री निषाद जी ने बताया कि बीते दिन 18 अप्रैल 2025 को उन्होंने दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी से उनके आवास पर मुलाक़ात के दौरान भी उन्होंने मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे पर वार्ता हुई है। उन्होंने मछुआ समाज की भारतीय जनता पार्टी से आकांक्षाओं को भी गृह मंत्री के समक्ष रखा है। क्योंकि मछुआ समाज जानता है जिस प्रकार देश के अन्य लंबित और जटिल मुद्दों को मा० प्रधानमंत्री जी एवं मा० गृह मंत्री जी ने हल करने का काम किया है उसी प्रकार मछुआ समाज के बहूप्रतीक्षित आरक्षण के मुद्दे को भी हल करने का काम ज़रूर करेंगे।
श्री निषाद ने समाजवादी पार्टी द्वारा मछुआ समाज की गौरव पूर्व सांसद बहन वीरांगना फूलन देवी जी का नाम बार बार लेने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा की समाजवादी पार्टी को बहन फूलन देवी का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है,। आज इनको मछुआ समाज के वोट लेने के चलते बहन फूलन देवी की याद आ रही है, किंतु समाजवादी पार्टी से पूछना चाहिए जब बहन फूलन देवी समाजवादी पार्टी से सांसद थी। उनकी हत्या के पश्चात क्यों नहीं सीबीआई जाँच के लिए धरना प्रदर्शन किया । तब तो केंद्र की सरकार समाजवादी पार्टी की बैशाखी पर चल रही थी। मछुआ समाज की नेता होने चलते केवल दिखावा और छलावा करने का काम किया। ये लोग पुनः मछुआ समाज को बहन वीरांगना फूलन देवी के नाम पर बरगलाना चाहते हैं किंतु मछुआ समाज इनके झूठे झाँसे में नहीं आने वाला है।
श्री निषाद जी ने बताया कि आज प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और उसी आधार पर प्रदेश में मत्स्य विभाग आज विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए संचालित कर रहा है जोकि मछुआ समाज के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है। आज प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र), प्रधानमंत्री मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष (शिक्षा, चिकित्सा, विवाह, दैवीय आपदा समेत अन्य 6 मद), निषाद राज बोट योजना समेत अन्य योजनाएँ प्रदेश में संचालित की जा रही है। उत्तर प्रदेश देश में इनलैंड फ़िशरिज में सबसे अधिक योजनाये संचालित करने वाला प्रथम राज्य है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972