नाली को बना दिया पहाड़ बरसात का भर गया पानी

सिराथू तहसील के टेढ़ीमोड़ शहजादपुर लिंक रोड के दोनों तरफ लाखो की रकम खर्च कर नाली का निर्माण कराया गया है लेकिन नाली निर्माण के कार्य योजना पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया सड़क से 2 फीट ऊंची नाली बनी हुई है इस नाली को पूरी तरह से पहाड़ बना दिया गया है जिससे बारिश का पानी सड़क पर ही जमा रह जाएगा और आम जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा आखिर नाली के बजाय पहाड़ बनाने की विभागीय अधिकारियों को क्या जरूरत थी दो फीट ऊंची नाली बनाने के बाद सरकार का लाखों रुपए की रकम भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कमीशन खोरी के लालच में बर्बाद कर दिया है और उसके बाद नाली का उपयोग आम जनता को नहीं मिल रहा है नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की रकम सरकारी खजाने से खर्च किए जाने के बाद समस्या जस की तरफ बनी हुई है नाली के बजाय पहाड़ बनाने वाले अधिकारियों के कारनामों को आला अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा और गलत कार्य योजना बनाकर नाली निर्माण करने वाले अधिकारियों से नाली निर्माण में खर्च की गई लाखो की रकम की वसूली उनके वेतन से भू राजस्व की भांति वसूली कराकर फिर से नई नाली बनाए जाने की मांग गांव की जनता ने की है नाली निर्माण के कार्य योजना में धांधली करने वाले अधिकारियों के कारनामों की यदि आला अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो निर्माण में लगे अधिकारियों पर शासन प्रशासन का गज गिरना तय है ||

दैनिक कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U