
विधानसभा दिल्ली व उपचुनाव मिल्कीपुर में भाजपा की प्रचण्ड जीत के उपलक्ष्य में जनपद के सभी मण्डलों में मनाया गया विजय दिवस
कौशांबी संदेश राहुल यादव
*कौशाम्बी–
राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर अभी हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में व उपचुनाव मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर जनपद के सभी सांगठनिक 15 मण्डलों में ढोल ताशे के साथ जुलुश निकाल कर जश्न मनाया गया। व सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने विधानसभा चायल के काजू मंडल में शामिल होकर घर घर में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगवाया व भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अपील भी की। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजन सरोज,वरिष्ट भाजपा नेता भोलेशंकर कुशवाहा,राकेश पाण्डेय,आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972