लखनऊ लोकभवन में आयोजित भारत रत्न पूर्व
समारोह का उद्यन सभागार में किया गया लाइव प्रसारण
कौशाम्बी संदेश शैलेंद्र द्विवेदी
कौशाम्बी। लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह-2024 के अवसर पर में सुशासन विषयक संगोष्ठी का शुभारम्भ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कौशांबी के उदयन सभागार में दिखाया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस” के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म श्ताब्दी को हम सब लोग सुशासन दिवस के रूप में मना रहें हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक सहज, ईमानदार और पारदर्शी व्यक्ति थे, उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि एक कुशल संगठनकर्ता के रुप में विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित था, आज उनके स्मृति दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन है। उन्हांने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेंगा।
पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने सुशासन एवं सामाजिक विकास के लिए अटल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ानें का संदेश दिया। उन्होने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक निष्ठावान, ईमानदार, पारदर्शी, सहज, सरल एवं व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे, हम सभी मानव समुदाय को उनका अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयां के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अंजली देवी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 का डमी चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार डीडी कॉनवेन्ट स्कूल कानेमई के छात्र हिमान्शु कुमार द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रू0 3000 का डमी चेक एवं प्रशस्ति-पत्र तथा महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचन्द्र की छात्रा सोनम मौर्य द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रू0-2000 का डमी चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार एकल काब्य पाठ्य प्रतियोगिता में भवन्स मेहता की छात्रा शोभा पाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रू0 10000 का डमी चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा की छात्रा सुमैरा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रू0 5000 का डमी चेक प्रशस्ति पत्र एवं डॉ0 रिजवी महाविद्यालय करारी के छात्र गुलाम मोहिद्दीन को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रू0 2500 का डमी चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में महामाया राजकीय महाविद्यालय ओसा के छात्र प्रिन्स कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10000 प्रशस्ति-पत्र, भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी का छात्र कृष्णमूर्ति को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 5000 प्रशस्ति-पत्र एवं महामाया राजकीय महाविद्यालय ओसा का छात्र गौरव मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर -2500 प्रशस्ति-पत्र का डमी चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष
कल्पना सोनकर, पूर्व सांसद विनोद सोनकर, राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, पूर्व विधायकगण लाल बहादुर, संजय कुमार गुप्ता, शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।