कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी /सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने दबंगों की गिरफ्तारी की मांग हेतु एसपी कौशांबी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर सौरई गांव की ऊषा देवी पत्नी होरीलाल ने एसपी कौशांबी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी पुत्री ने कुछ दबंगों पर सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था जिसको लेकर उसकी पुत्री बयान होना है । ऊषा देवी का आरोप है कि दबंग मुकदमे में सुलह का दबाव बनाते है , सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देते है , पीड़िता ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एसपी से दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की है ।