पुलिस ने जिलेभर में किया पैदल गश्त, दिलाया सुरक्षा का भरोसा

संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आने-जाने वालें वाहनों की चेकिंग की

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

कौशाम्बी। पुलिस कप्तान बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जिला पुलिस एक्टिव मोड में नज़र आ रहीं हैं। जिला की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन पैदल गश्त कर अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रहीं हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम जिले के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्गों, चौराहों, बाजारों व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ करतें हुए आने-जाने वालें वाहनों की चेकिंग की गई। तथा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक भी किया गया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U