कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह पुलिस कार्यालय में आए लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पीड़ितों/फरियादियों ने एसपी के समक्ष अपनी समस्याएं बताई। एसपी ने सभी फरियादियों की शिकायतों/समस्याओं को एक-एक कर विस्तारपूर्वक सुनकर उनकी शिकायतों/समस्याओं का विधिवत, गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित कार्यवाही/निस्तारण के लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तथा जमीनी विवाद के मामलों में राजस्व कर्मी व पुलिस की टीम को मौके पर जाकर जांच कर करवाई करने का आदेश-निर्देश दिए गए।