कौशाम्बी सन्देश राहुल यादव
कौशांबी
भरवारी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने बेटियों को उनके कानूनी अधिकार और शिक्षा के महत्व की जानकारी दी।
बेटियों की शिक्षा और अधिकारों पर दिया जोर
पूर्णिमा प्रांजल ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक बेटी दो परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने बताया कि बेटियां अगर कानूनी रूप से जागरुक होंगी, तो समाज में कानून की समझ तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने वैवाहिक विवादों और अन्य कानूनी पहलुओं पर भी चर्चा की।
महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम की दी जानकारी
सब-इंस्पेक्टर विंध्यवासिनी ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, महिला हेल्पलाइन नंबर और अन्य कानूनी उपायों के बारे में बताया। वन स्टॉप सेंटर की शशि त्रिपाठी ने सरकारी महिला हेल्पलाइन नंबर और उससे जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी।
शिविर में एडीजे पूर्णिमा प्रांजल, तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, बाल कल्याण समिति के विंदेश्वरी प्रसाद, लेखपाल सुमित केशरवानी,राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र सिंह,और वन स्टॉप सेंटर की टीम मौजूद रही। कॉलेज की प्रधानाचार्या नीलम भारती, सहायक अध्यापिका कल्पना और अंजू समेत कई शिक्षक और छात्राएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।