कौशाम्बी- पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव में शुक्रवार की सुबह पेट्रोल पंप पर जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। मामूली रुपये के विवाद ने ऐसी हिंसा का रूप ले लिया कि इलाके में सनसनी फैल गई। एक बाइक सवार युवक ने पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मार दी, और भागते समय की गई हवाई फायरिंग में उसकी मां भी घायल हो गई।
घटना का आगाज़: तेल के पैसों पर तकरार
दुल्हापुर गांव के पेट्रोल पंप, जो स्वर्गीय भुवर सिंह की पत्नी ननकी देवी के नाम पर संचालित है, पर सुबह एक बाइक सवार युवक आया। उसने 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया और पैसे चुकाए। लेकिन पंप मालिक के बेटे दीपेंद्र सिंह ने 150 रुपये के तेल भरने की बात कहकर 50 रुपये और मांगे। विवाद ने धीरे-धीरे गर्मी पकड़ी और तकरार हाथापाई में बदल गई।
*गोलीबारी का खौफनाक मंजर*
झगड़ा बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक तमंचा निकाल लिया और दीपेंद्र सिंह के पेट में गोली दाग दी। खून से लथपथ दीपेंद्र वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर दौड़ीं पंप की मालकिन ननकी देवी को भी बदमाश की हवाई फायरिंग के छर्रे लगे। बदमाश गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गया।
गांव में फैली दहशत
गोली चलने की आवाज सुनकर पंप पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को पास के सीएचसी चायल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है। बदमाश के हुलिये के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
पैसों का विवाद या कुछ और
पुलिस की शुरुआती जांच में घटना का कारण पेट्रोल के पैसे का विवाद बताया जा रहा है, लेकिन क्या यह महज पैसों का मामला था, या इसके पीछे कोई और वजह है? यह अभी जांच का विषय है।