जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए नियुक्ति-पत्र

जनपद को मिलें कुल 26 ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

कौशाम्बी संदेश ब्यूरो प्रमुख

कौशाम्बी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया।

जिसका लाइव प्रसारण उदयन सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद के चयनित अभ्यर्थियों में मनोज कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, महेश चन्द्र शुक्ला, गौरव कुमार पटेल, भावेश कुमार शुक्ला, जीवेश कुमार सोनी, पीयूष कुमार, पंकज कुमार सोनकर, अनुज पटेल, बाल कृष्ण, राजेन्द्र कमार, शिवशंकर कुशवाहा, राजकरन पाल, गया प्रसाद यादव, कुमारी किरन पटेल, संशांक श्रीवास्तव, जनमेजय यादव, रजनीश शर्मा, खुश्बू गुप्ता, अरविन्द कुमार, महेन्द्र प्रताप, अनिल चौधरी, महेन्द्र प्रताप, सुश्री अंकिता गुप्ता, स्वागत अग्रहरि एवं मनीष कुमार को जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 26 नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई/शुभाकॉमनायें देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करते हुए जनपद के विकास कार्य में सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उ0प्र0 में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्तियॉ की जा रही हैं, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। उन्हांने कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि आप सभी लोग सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर नगर भाजपा जिलाध्यक्ष धरमराज मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U