बार्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज(गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज)में त्रिदिवसीय विज्ञान प्रयोगशाला(साइंस वर्कशॉप)का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ,विज्ञान प्रयोगशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित एन.जी.ओ.के प्रमुख डॉo.सुरेंद्र प्रधान एवं कॉलेज के सहयोग से 28,29 नवंबर व 01दिसम्बर 2023 तक किया गया,त्रिदिवसीय विज्ञान कार्यशाला में सर्वप्रथम जीवविज्ञान,द्वितीय भौतिक विज्ञान एवं तीसरे दिन रसायन विज्ञान से संबंधित विषयों में जैसे मानव हृदय की संरचना, मानव कंकाल,मेंढक के अग्रपाद व पश्चपाद की अस्थियां,मेंढक कंकाल,जल उपचारण हेतु रासायनिक प्रक्रियाएं,इकोसिस्टम,ब्लड ग्रुप डिटेक्टर,केमिकल प्रोसेस के द्वारा जल का उपचारण,सोलर सीन सीकर(कार पार्किंग) यूजिंग,आर०एफ०आई०डी०एवं ड्रोन आदि पर कार्यशाला द्वारा विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया गया,कार्यशाला में प्रतिदिन कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया,विज्ञान कार्यशाला कार्यक्रम में उपस्थिति के विद्यालय प्रबंधक डाo.प्रभु शंकर शुक्ला ने विद्यार्थियों को बताया कि उपरोक्त कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान के तथ्यों एवं उद्देश्यों को जीवन में उतरना एवं जीवन में सहयोग प्रदान करना है,इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉo.श्वेता जायसवाल,इंचार्ज पिंकी यादव,विज्ञान के अध्यापक राजीव केसरवानी,जयंत पांडे,डॉo.गौरव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972