हर माह स्कूलों का निरीक्षण करें अधिकारी, डीएम
डीएम ने सोशल सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कि बैठक।
शैलेंद्र द्विवेदी, कौशांबी संदेश।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सोशल सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई बैठक में जिलाधिकारी ने सोशल सेक्टर से सम्बन्धित
जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन तथा समस्त कार्यवाही शासनादेशानुसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों का प्रत्येक माह चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही यह भी जॉच किया जाय कि शासनादेशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें हैं या नहीं।
जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय, वृद्धा आश्रम, वन स्टॉप सेन्टर एवं मदरसों सहित अन्य जगहों पर किये गये निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजकीय आश्रम पद्यति एवं अन्य विद्यालयों में कितने बच्चें कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित हैं, उसकी जानकारी प्राप्त कर आख्या उपलब्ध करायें तथा इन विद्यालयों में फार्म उपलब्ध कराकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होने कहा कि यह निरीक्षण नियमित किया जायेंगा। उन्होंने कहा कि राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालयों में आवागमन रजिस्टर, प्लेग्राउण्ड, शिक्षा की गुणवत्ता एवं शौचालय अवश्य चेक करें तथा जहॉ कहीं पर भी किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो आख्या रिपोर्ट में अवश्य दर्शायें, जिससे उसमें सुधार कराया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा मदरसों की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि मदरसों में पंजीकृत बच्चों की संख्या के सापेक्ष उपस्थिति कम है, जिस पर उन्होंने अध्यापकों द्वारा अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों को उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दियें। छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि विद्यालय एनरोल्ड हो रहें हैं, जल्द ही विद्यालयों को एनरोल्ड कर लिया जायेंगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह मौजूद रहे।