गुवारा तैयबपुर गांव में मिला मृत मवेशी का अवशेष

गुवारा तैयबपुर गांव में मिला मृत मवेशी का अवशेष

कौशाम्बी संदेश राहुल यादव

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के गुवारा गांव में मंगलवार की सुबह मृत मवेशी का अवशेष मिला। ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मवेशी के वध की आशंका जाहिर की है।

घटना को लेकर विहिप कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। अवशेष जांच के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गुवारा गांव के लोग मंगलवार की सुबह खेतों की ओर गए तो देखा कि वहां एक मृत मवेशी का अवशेष पड़ा था। आसपास भारी मात्रा में खून, खाल और पूछ भी पड़ी थी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने अवशेष देखकर आशंका जाहिर की है कि गो-तस्करों ने प्रतिबंधित मवेशी का वध करके मांश बेच दिया है। बहरहाल घटना की जानकारी पाकर पहुंचे विहिप कार्यकर्ता रुपेंद्र विश्वकर्मा, ज्ञान मौर्य , आशीष आदि ने नाराजगी जाहिर की। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि अवशेष किस मवेशी का है, यह पशु चिकित्सा विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अवशेष प्रतिबंधित मवेशी का नहीं है तो फिर वध करने के लिए इस तरह का स्थान चुनने की क्या जरुरत थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
गुवारा तैयबपुर में मांस मिलने की सूचना पर वह मौके पर गए थे। मांस किस जानवर का यह स्पष्ट नहीं हो सका। सैम्पलिंग कराकर जांच के लिए फॉरेनसिक लैब भेजा गया है। डॉ राकेश कुमार डिप्टी सीवीओ

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U