बाइक लेकर घर से निकला युवक लापता 7 दिन होने के बाद भी युवक नहीं मिला व्हाट्सएप से अब भाई को भी मिल रही है जान से मरने की धमकी

*बाइक लेकर घर से निकला युवक लापता 7 दिन होने के बाद भी युवक नहीं मिला व्हाट्सएप से अब भाई को भी मिल रही है जान से मरने की धमकी*

कौशाम्बी संदेश

कौशाम्बी। थाना
कोखराज क्षेत्र के एक युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। युवक मूल रूप से बघेलापुर गांव का रहने वाला है

फात्मा खातून के मुताबिक ‌बेटा मंगलवार को बाइक लेकर घर से घूमने का बोलकर निकला था। लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटा। काफ़ी तलाश के बाद थाना मंझनपुर अंतर्गत समदा स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक मिली है। युवक की मां ने बुधवार को थाना कोखराज में बेटे रहीम की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी युवक की मां फातिमा खातून ने बताया कि बेटे की तलाश में हर गुजरता दिन भारी पड़ रहा है लेकिन आज 7 दिन हो गए अभी तक कोई पता नहीं चला युवक का व्हाट्सएप के जारी आप मिल रही है भाई को भी जान से मारने की धमकी है

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U