चायल ब्लॉक के नगर पंचायत चायल में जलनिकासी की समस्या

चायल ब्लॉक के नगर पंचायत चायल में जलनिकासी की समस्या मोहल्लों में जलभराव और कीचड़ ने किया जीवन दूभर, अधिकारियों की अनदेखी पर नगरवासी परेशानकौशाम्बी संदेश निरंजन कुमारकौशाम्बी। सिंहपुर गांव के बाद अब नगर पंचायत चायल के वार्ड नं 2 की गलियों में भी जलनिकासी की समस्या ने त्राहिमाम मचा दिया है। गाँव के हर मोड़ पर पानी का जमाव और कीचड़ का ढेर, जैसे नगर पंचायत वासियों के जीवन का अभिशाप बन गया है। घरों से निकलते गंदे पानी ने मोहल्लों की गलियों को तालाब में तब्दील कर दिया है, और नगर पंचायत के लोग अब इस गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं। नगर पंचायत के वार्ड नं 2 नईम मिया का पूरा निवासी शिवदानी, लल्लू, कल्लू आदि लोगो का कहना है कि बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि पानी का बहाव रुक जाता है और गलियों में कीचड़ का ढेर जमा हो जाता है। बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं, और बुजुर्गों को गलियों में चलते वक्त फिसलने का डर सताने लगा है। पानी के इस जमाव ने न सिर्फ़ लोगों की आवाजाही को बाधित कर दिया है, बल्कि मच्छरों की संख्या में भी इजाफा कर दिया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U