बिना रजिस्ट्रेशन के धड्डले से चल रही है हॉस्पिटल डीएम के आदेश का नहीं हो रहा पालन

ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के टेवा अजरौली गेट के पास गिट्टी प्लांट के पास बिना रजिस्ट्रेशन के बृजरानी पाली क्लीनिक बड़े जोर तोड़ से चल रही है समस्या इस बात की है कि जब तक किसी अस्पताल में हादसा नहीं हो जाता तब तक अधिकारी कर्मचारी संज्ञान में नहीं लेते हैं महादेव क्लिनिक चरवा की खबर चलाई गई

थी लेकिन घूसखोर अधिकारियों के चलते मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया आखिरकार झोलाछाप डॉक्टरों ने एक महिला की जान ले ही लिया तब जाकर कहीं अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए महादेव पाली क्लीनिक को सीज कर दिया यदि समय रहते हुए बृज रानी पाली क्लीनिक को सीज नहीं किया गया तो झोलाछाप डॉक्टर कई लोगों की जान ले सकते हैं। लेकिनअवैध रूप से चल रहे अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।लेकिन डीएम के आदेश का पालन नहीं हो रहा है धड़के से फर्जी अस्पताल क्लिनिक चलाई जा रही है अधिकारी क्यों मौन है!

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U