हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

कौशाम्बी संदेश ब्यूरो प्रमुख

कौशांबी। हिंदू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जनपद कौशांबी के जिला अध्यक्ष रामबाबू एवं जिला के संगठन मंत्री बालकुमार , जिला उपाध्यक्ष भास्करानंद त्रिपाठी,छवि नारायण त्रिपाठी ब्लाक अध्यक्ष कौशांबी , प्रदीप पटेल उपाध्यक्ष सिराथू, गणेश अग्रहरि मीडिया प्रभारी कौशांबी कुलदीप तिवारी सह मीडिया प्रभारी कौशांबी और सदस्य गणो ने गौशालाओ का निरीक्षण किया । हिंदू वाहिनी के पदाधिकारियों ने सिराथू तहसील क्षेत्र के मटियारा ग्राम पंचायत के रूप नारायण गोरियों गांव में निर्मित गौशाला का निरीक्षण किया यहां पर पशुओं के रखरखाव और पीने के लिए पानी और खाने के लिए हरा चारा और भूसा पर्याप्त मात्रा में देखने को मिला इस गौशाला के गायों को देखने से पता चलता है की गायों का पेट भरा हुआ था और पेड के नीचे बैठकर सभी गाये आराम करती हुई नजर आई कुछ गाये खड़ी भी थी वहां के रखवाले अपने ड्यूटी पर और मशीन के द्वारा हरा चारा काटते हुए नजर आए यानी सब मिलाकर वहां की गौशाला देखने योग्य है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यदि जनपद में इस तरह की गौशालाएं हो जाए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा पूर्ण रूप से सफल हो जाए।
इसी क्रम में जब टेगई गौशाला का निरीक्षण किया गया तो वहां पर पशुओं की चरही में लगभग 8 दोनों का सड़ा भूसा देखने को मिला जो दूर से गंध मार रहा था दो बीमार गायें धूप में बैठकर तड़प रही थी वहां पर तीन रखवाली ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन मौके पर एक ही रखवाला देखने को मिला वो भी महुआ के पेड़ के नीचे चारपाई बिछाकर लेटा हुआ था हिंदू वाहिनी संगठन पदाधिकारियों ने जब गौशाला के रखवाले को जगाया और बताया कि दो को गाये धूप में तड़प रही है तब जाकर उन्हें उठाकर छाया में लाया वही रखवालो का आरोप है कि 3 महीने से मानदेय नहीं मिला है जब ग्राम प्रधान से बात की गई ग्राम प्रधान ने कहा कि हमने सीडीओ और मीटिंग में इस प्रस्ताव को वहां पर रखा है हमने अपने खेत में दो बीघा चरी बोया है किसी प्रधान ने आज तक अपने खेत में चरी नहीं बोया अब प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि सरकार हरे चारे बोने के लिए पैसा नहीं देती है क्या ग्राम प्रधान पैसा नहीं लेते हैं जो गायों पर एहसान लाद रहे हैं ग्राम विकास अधिकारी से बात किया गया तो ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि डोंगर लगाने वाले की मृत्यु हो गई है इस कारण से अभी लेट हो गया है कुछ दिन बाद मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा ।
इसी क्रम में सिराथू तहसील क्षेत्र के बमरौली ग्राम पंचायत के गौशाला का निरीक्षण हिंदू वाहिनी संघ के पदाधिकारियों ने किया तो जनपद के सभी गौशालाओं से भिन्न देखने को मिला यह गौशाला लगभग 18 लाख रुपए से 2 साल पहले निर्मित किया गया था जो आज देखने में खरहर के रूप में तब्दील है वहां पर एक भी गाये देखने को नहीं मिली है ग्राम प्रधान से बात की गई तो ग्राम प्रधान ने बताया कि उस गौशाला में जाने के लिए रास्ता नहीं है इसलिए उस गौशाला में गाये नहीं रखी गई है अब यहां पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है कि जब उस गौशाला में जाने के लिए रास्ता नहीं था तो बिना रास्ता के उस भूमि पर गौशाला क्यों बनाया गया फिर गौशाला को देखने से पता चलता है कि लगभग₹200000 में निर्माण हो गया होगा और छत नहीं पड़ा हुआ है टीन सेड लगा हुआ है बमरौली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने गौशाला का पूरा का पूरा पैसा हजम कर लिया जो उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मनसा में पानी फेर दिया आखिर जब उस गौशाला में गाये नहीं है तो उस क्षेत्र के आवारा पशु कहां गए या तो आवारा पशुओं को जप्त कर हजम कर लिया गया इस कारण से हो सकता है कि गौशाला में एक भी जानवर देखने को नहीं मिले।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U