कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
कौशांबी। पश्चिम शरीरा थाना पुलिस कस्टडी से किशोर के लापता होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित माँ किशोरी से छेड़-छाड़ व मारपीट की शिकायत लेकर थाना पुलिस के पास शनिवार को पहुची थी। आरोप है पुलिस ने किशोर का डॉक्टरी मुआयना कराने के बाद उसे पूंछ-तांछ के लिए थाना पुलिस कस्टडी मे रखा। लेकिन उसे 24 घंटे बाद भी सुपुर्द नहीं किया गया। वह अब थानेदार सहित लापरवाह पुलिस कर्मियों से अपनी किशोर बेटी को सामने लाए जाने की मांग कर रही है। उसे आशंका है कि काही उसकी बेटी से कोई अनहोनी तो नहीं हुई। पुलिस अफसर ने मामले मे जांच सर्किल अफसर से कराये जाने के बाद कड़ी कार्यवाही की कही है।
पश्चिम शरीरा के एक गाँव की रहने वाली महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ खेत मे धान लगा रही थी। काम खत्म कर किशोर बेटी अपने घर के लिए खेत से निकली। आरोप है रास्ते मे किशोरी से गाव के एक युवक ने छेड़-छाड़ किया। किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया। खेत से लौटी माँ को बेटी ने अपनी साथ हुई घटना की जानकारी दी। माँ बेटी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिए थाना पुलिस के पास पहुची।
पीड़ित माँ ने बताया, शनिवार को वह दोपहर मे शिकायत लेकर थाना पुलिस के पास पहुची। बेटी को पुलिस ने इलाज के लिए सरसवा की सीएचसी मे भेजा। डाक्टरी के बेटी को दोबारा पुलिस वापस थाने लाई। पूंछ तांछ के नाम पर उसे रात 9 बजे तक थाने के अंदर बिठाये रखा। उसे बेटी से मिलने नहीं दिया गया। वह रात भर बेटी को थाना पुलिस से वापस लेने के लिए थाने के गेट पर बैठी रही, लेकिन पुलिस वालो ने उसकी बेटी को उसे नहीं दिया। सुबह से पुलिस अब बेटी के लापता होने की बात कह रहे है। मेरी बेटी को थाना पुलिस ने गायब कर दिया। वो न हो बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है। इस कारण पुलिस उसकी बेटी का पता नहीं बता रही है।
किशोरी के थाना पुलिस परिसर से लापता होने के मामले मे पीड़ित माँ ने पुलिस अधिकारी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार रविवार की दोपहर लगाई है। पीड़ित की शिकायत पर अफसर ने सर्किल के सीओ अभिषेक सिंह को जांच सौप मौके पर भेजा है। सर्किल अफसर ने थानेदार सहित पीड़ित के घर गाव एवं संभावित जगहो पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस अफसर ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मामले का बयान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की जांच सीओ से कराकर संबन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गए है।