*वृहद वृक्षारोपण अभियान अन्तर्गत मातृत्व पौध का भी हुआ रोपण*

निरंजन कुमार पत्रकार चायल

*चायल,कौशाम्बी//आज दिनांक 20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत एक वृक्ष माॅ के नाम पर मातृत्व पौध का राजकीय पौधषाला,बलीपुरटाटा, चायल में किया गया।
बता दें कि आज विकास खंड चायल ग्राम पंचायत बलीपुरटाटा स्थित राजकीय पौधषाला में सूर्खा अमरूद के 20 पौधों, अषोक के 10 पौधों का रोपण किया गया। यह पौध रोपण कार्यक्रम तहसीलदार चायल अंकिता पाठक एवं उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह तथा सम्मानित ग्रामवासियों द्वारा किया गया। इस मौके पर अंकिता पाठक द्वारा ग्रामीणों को पौध लगाने के महत्व के विषय में विस्तार से बताया, और गाॅवों में लगाए गये पौधों की रक्षा का संकल्प दोहराया गया। इस मौके पर प्रभारी पौधषाला द्वारा यह संदेश दिया गया कि जिन ग्रामीणों के पास खाली जमीने पड़ी हुई है उस पर अधिक से फलदार पौधे का रोपण करें, जिससे हमारी अतिरिक्त आय बढ़ सके, साथ ही साथ पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाये रखने में हम अपना योगदान कर सके।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U