कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
कौशाम्बी में प्रयागराज से मूरतगंज की ओर जा रही मारुति कार अनियंत्रित होकर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा मोड के पास डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, घटना की सूचना स्थानीय चौकी पुलिस मूरतगंज और एंबुलेंस को दी गई,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
संदीपनघाट थाना क्षेत्र के कशिया पूर्व गांव निवासी असलम पुत्र अनीश अपने साथी राजा पुत्र महताब निवासी जलालपुर इरशाद पुत्र नौशाद निवासी कासिया पूरब और मोहम्मद कैफ पुत्र बब्बू निवासी काशिया पूर्व के साथ मारुति कार से शुक्रवार को प्रयागराज से अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही कार सवार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बलिहावा के पास पहुंचे,उनकी कार आनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चारो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तोमर ने घायलों को इलाज के लिए मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।