कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। हज़रत इमाम हुसैन व शहीदाने कर्बला की याद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा मनाये जाने वाला मोहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। जिलेभर में शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना मंझनपुर, करारी, कोखराज क्षेत्रांतर्गत कस्बा मंझनपुर, कस्बा करारी, कस्बा भरवारी में पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण कर स्थित कर्बला व मस्जिद एवं ताजिया जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोजकों से वार्ता की गई एवं मोहर्रम सकुशल संपन्न कराने व शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एसपी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ही ताजियों की ऊंचाई की जाए। कोई माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डीएम ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। अमन और शांति से आयोजन करें। कहीं कोई दिक्कत होती है तो पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी जाए। जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। इस दौरान उपजिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।