कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। कौशाम्बी के दारानगर में आज 8वी का ऐतिहासिक जुलूस बरामद होगा ,जिसमे अंजुमन असदिया नौहाख्वानी सीनाज़नी और जंजीर का मातम करेगी। यह ऐतिहासिक जुलूस इमामबाड़ा मरहूम नवाब हुसैन सय्यदवाड़ा दारानगर से बरामद होगा फिर अपने परंपरागत रास्तो से होता हुआ दारानगर चौराहा पहुचेगा जहाँ अंजुमन असदिया के सदर जनाब असद सगीर साहब जुलूस को खिताब करेगे इसके बाद अंजुमन असदिया जंज़ीर का मातम करेगी उसके बाद यह जुलूस दारानगर चौक पर मरहूम डॉ हाशिम के इमामबाड़े पहुचेगा जहाँ नौहा व सीनज़नी करते हुए दारानगर बाज़ार होते हुए कटरा पहुँचेगा जहाँ पर अहले सुन्नत हज़रात जुलूस के लिए लंगर और सबील का इंतेज़ाम करते है। कटरा से यह जुलूस अपने कदीमी रास्तो से होते हुए कर्बला शहीदे आज़म इमाम हुसैन दारानगर पहुचेगा जहाँ नौहाख्वानी और सीनज़नी के बाद जुलूस ठंडा हो जाएगा। जुलूस में नौहाख्वानी जनाब बाकर अली,मोहम्मद अब्बास, काज़िम अब्बास, आफाक परवेज़, अली अब्बास आदि लोगो ने की थी।