चरी के खेत मे मिली एक युवक की लाश

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी

कौशांबी/तहसील चायल के कोखराज थाना क्षेत्र के मलिकपुर महेवा भरवारी गांव निवासी जगन सरोज अपने पुत्र उदल की शादी चरवा थाना क्षेत्र पैगंबर पर गांव के मूल चंद्र सरोज की बेटी सुशीला देवी के साथ तय की थी तिलक समारोह बड़े धूमधाम से हुआ और 13 जुलाई 2024 शनिवार शाम को बारात बड़े धूमधाम के साथ पैगंबरपुर पहुंची घरातियों ने बारातियों की खूब आवभाव से स्वागत सत्कार किया इसी बीच मलिकपुर महेवा गांव के एक युवक सदन उम्र लगभग 35 वर्ष भी बारात में गया हुआ था । जिसकी लाश चरी के खेत में मिली हुई है सूचना मृतक के परिजनों को दी गई रोते बिलखते लगाते हुए परिजन घटना स्थल के पास पहुंचे हालांकि युवक की मृत्यु कैसे हुई यह कोई बताने को तैयार नहीं हो रहा है जबकि युवक के सर और मुंह में चोटे आई है युवक के पांच बच्चे हैं अब युवक के पत्नी और पांच बच्चों को देखभाल करने वाला घर पर कोई नहीं बचा है पांचो बच्चों की परवरिश करने के लिए गरीब और असहाय महिला बची है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U