कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
*कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में लगातार हो रहे अतिक्रमण से लोगों को राहत दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया है।अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह के नेतृत्व में अझुवा चौकी पुलिस और आदर्श नगर पंचायत कर्मियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहे से नवीन मंडी स्थल तक सर्विस लेन का अतिक्रमण हटाया गया है इस दौरान अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने स्थाई अतिक्रमणकर्ताओं और गंदगी फैलाने वाले राजेश कुमार से 5 सौ रुपए, दिलीप कुमार दिलीप कुमार से₹200 डॉक्टर भोलानाथ से ₹1000 कमलेश,कल्लू, सोनू ,मेहंदी ,राधे चरण से प्रत्येक 500रुपए इस तरह कुल 42 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया है अधिशासी अधिकारी ने बताया अभियान नियमित रूप से चालू रहेगा नगर वासियों से नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाए रखने में अधिशासी अधिकारी ने सहयोग मांगा है।