कौशाम्बी संदेश रिपोर्टर राकेश पटेल जनपद कौशांबी// कोखराज थाना क्षेत्र करेटी क्षेत्र के आसपास काट ले गए हरे भरे पेड़ लोगों से मालूम चला रात में 10-12 लोग अपने साथियों के साथ क्षेत्र में हरियाली नष्ट करने में माहिर है जो की उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है हरियाली और लगाया जाए लेकिन लकडी माफिया रुक्ने का नाम नहीं ले रहे हैं कोखराज इलाके में आये दिन कहीं ना कहीं पेड़ काटे जा रहे हैं लकड़ी माफिया को किसी का डर नहीं है जो की सरकार का आदेश है जितना हो सके उतना पेड़ लगाया जाए लेकिन लकडी माफिया रुकने को तैयार नहीं सबसे ज्यादा कोखराज इलाके में पेड़ काटे जा रहे हैं लोगों का कहना है वन विभाग के अधिकारी क्यों चुप बैठे हैं लकड़ी माफियाओं के ऊपर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं!