परिवार परामर्श केंद्र से एक दम्पत्ति को टूटने से बचाया।

कौशाम्बी संदेश मोहन लाल गौतम

कौशाम्बी/मंझनपुर में परिवार परामर्श केंद्र में हेड कांस्टेबल राम बहादुर पाल,,आर बी पाल ,,व महिला हेड कांस्टेबल पूनम महिला कांस्टेबल कमला यादव व महिला कांस्टेबल नीतू व शनिवार को उपस्थित काउंसलर अनिशून्निशा ,निधि त्रिपाठी व सुरेशचंद्र जयसवाल के माध्यम से काउंसलिंग के दौरान 01 फाइलों में पति-पत्नी व उनके परिजनों की सहमति से सुलह समझौता किया गया । दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पति-पत्नी को उनके जीवन की पारिवारिक कर्तव्य को बताते हुए समझाया गया। दोनों पति-पत्नी द्वारा बताया गया कि अब हम दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं रह गया है। अब हम दोनों अपनी खुद की सहमति से सुलह समझौता करना चाहते हैं । परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पति-पत्नी को सुलह समझौता कराया गया । दोनों पक्षों द्वारा व्यक्त किया गया, कि अब हम दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक अपना जीवन यापन करेंगे ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U