5 स्टेट लेवल व 17 डिस्टिक टॉपर हुए सम्मानित:जिप अध्यक्ष व डीएम ने प्रमाणपत्र एवम आर्थिक सहायता राशि देकर किया सम्मानित, डीएम बोले-परीक्षा के अंक से आत्ममंथन करना सफलता का मूलमंत्र

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
कौशांबी। कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार में शनिवार को मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवम डीएम मधुसूदन ने 5 राज्य स्तरीय व जनपद स्तरीय टॉपर्स को सरकार की आर्थिक सहायता राशि, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने मेधावियों से बात कर उन्हे सफलता का मूलमंत्र दिया है।
साल 2024 की हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट के परीक्षा में जनपद के 22 मेधावी छात्र छात्राओं ने सबसे अधिक अंक हासिल कर अपनी बुद्धि कौशल का लोहा मनवाया है। शनिवार को हाईस्कूल के 2 एवम इंटर के 3 राज्य स्तरीय छात्र छात्राओं (जिन्होंने टॉप 10 में स्थान हासिल किया) के साथ 17 जनपद स्तरीय मेधावियों को अफसरों ने सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में बच्चो का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवम डीएम मधुसूदन हुलगी ने मेधावी बच्चों को परीक्षा में सफलता के टिप्स दिया।
डीएम मधुसूदन ने बताया, शासन के निर्देश पर राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान हासिल कारण वाले मेधावी को 1 लाख एवम जनपद स्तर पर टॉप 5 में स्थान हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवम प्रमाणपत्र देकर उत्साह वर्धन किया। बच्चो को सफलता टिप्स देते हुए डीएम ने कहा, परीक्षा जीवन में आत्म मूल्याकन का वह माध्यम है जिससे आप नित नए आयाम हासिल करते है। कभी कम अंक आए तो हताश नहीं होना चाहिए बल्कि खुद का मंथन कर आगे बढ़ना लक्ष्य बनाना चाहिए।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U