कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। 23 जून रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद , राष्ट्रीय बजरंग दल की ब्लाक स्तरीय बैठक मंझनपुर के खोजवापुर गाँव मे सकुशल सम्पन्न हुआ , जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर संगठन में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही उनको धर्म से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई और उनको शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए भी जानकारी दी गईं साथ ब्लॉक के टीम को विकसित करने के लिए भी बताया गया इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रान्त महामंत्री श्री शुधीर शुक्ला जी प्रान्त उपाध्यक्ष श्री मान मिश्री लाल विश्कर्मा जी ,जिला अध्यक्ष यशराज मिश्रा , जिला महामंत्री अनुराग भट्ट, जिला मंत्री अंकुश मिश्रा जी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण दत्त ओझा जी, कड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडेय जी ,सिराथू ब्लॉक उपाध्यक्ष पीयूष त्रिपाठी, सत्यम मिश्र ,मान सिंह मौर्य , समीर बाबा , अंकित सिंह,सुजीत सिंह ,राघव पंडा ,प्रियांशु पंडा ,अनिवेश सिंह ,अजीत चौरसिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।https://kaushambisandesh.com