एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना सराय अकिल का किया वार्षिक निरीक्षण

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

कौशाम्बी। जनपद में कानून-व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को  थाना सराय अकिल पहुंचकर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क सहित पूरे थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुलिस जवानों को बेहतर पुलिसिंग के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर, मालखाना , अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया एवं उनको अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा विवेचकों को लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु आदेश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया एवं शस्त्रों को भी चेक किया गया। बैरकों और थाना परिसर के अन्य भवनों का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान थाने में अपनी समस्या लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल, थाना प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U