कौशाम्बी संदेश मोहन लाल गौतम
कौशाम्बी। सिराथू क्षैत्र के झंडापुर गाँव में बकरा ईद की नमाज के लिए सुबह होते ही गाँव के लोग नमाज़ के लिए नहाकर नए लिबास पाहन कर ईदगाह और मस्जिद के लिए निकल पडे ।इसी क्रम मे झंडापुर में मौलाना असलम ने सोमवार को सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज सुबह 7:00 बजे नमाज अदा की गई। ईदगाह मे एकत्रित हुए गाँव के लोगों ने एक साथ बकरा ईद की नमाज़ अदा की। और मुल्क की तरक्की बेहतरी आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए दुआ की गई। दुआ के बाद सलातो-सलाम पढा गया । नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किया गया। चिन्हित। स्थान पर पंरपरा के अनुसार कुर्बानी की गई। और भी कई जगह नमाज़ अदा की गई। शहजादपुर, गुलामीपुर , नंदमई ,मनमऊ,के ईदगाह मे पहुंच कर शांति पूर्व नमाज अदा की गई । नमाज़ अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरा ईद की मुबारकबाद दिए..