कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। ईद उल-अज़हा (बकरीद) पर्व को लेकर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को पुख़्ता रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। जनपद में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सभी संवेदनशील स्थानों पर नज़र रखी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार की शाम थाना कोखराज प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत मुख्य मार्गं, चौराहा, बाजार व संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त किया गया। गश्त के दौरान आमजन से वार्ता करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव ने बताया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, ऐसी किसी भी जानकारी पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए, आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई।