कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
कौशाम्बी कड़ाधाम के कालेश्वर घाट व कुबरी घाट में गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करते भक्त –
गंगा दशहरा पर रविवार को कड़ाधाम क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद कड़ा स्थित मां शीतला के दरबार में माथा टेकने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर लोगों ने दान-पुण्य कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान कड़ा धाम के कालेश्वर घाट पर बदइंतजामी के कारण श्रद्धालुओं को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। हिंदुओं में गंगा दशहरा का बहुत महत्व है। पुराणों के अनुसार इसी दिन मां गंगा का जन्म हुआ था। इसलिए गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है। गंगा दशहरा का काफी महत्व है। कहा जाता है कि गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लगाने से मां गंगे पापों से मुक्त कर देती हैं। इन्हीं मान्यताओं को लेकर श्रद्धालुओं की भोर से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी! कड़ाधाम के कालेश्वर घाट, कुबरी घाट, बाजार घाट, पर श्रद्धालुओ ने रविवार को भोर से ही हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के साथ गंगा स्नान किया! स्नान के बाद भक्तों ने मां शीतला मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन करने के साथ ही दान-पुण्य भी किया!
गंगा दशहरा पर भक्तों, व यात्रियों को शर्बत पिलाने का विशेष पुण्य मिलता है। इसी मान्यता को लेकर रविवार को कड़ाधाम क्षेत्र के लेहदरी मार्ग पर समाज सेवी व गंगा गोमती सेवा संस्थान के अध्यक्ष विनय पांडेय की अगवाई में लोगों ने स्टॉल लगाकर रास्ते से गुजरने वाले हर आने-जाने वाले को रोककर शर्बत पिलाते दिखे!