कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में थाना चरवा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार को पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार चरवा थानाध्यक्ष बलराम सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुक़दमे में 02 वांछित अभियुक्तों 1. संदीप पासी पुत्र राम सुरेमन 2. चन्दन सिंह सरोज पुत्र प्रेम चन्द्र निवासीगण कठरा थाना चरवा को पिपरी गांव हिंगवाही मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से ग्राम फत्ते का पुरवा अन्तर्गत ट्यूबवेल से चोरी हुये 07 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय भेजा