कौशांबी संदेश पत्रकार अमित कुशवाहा
रेलवे की ओर से शुरू की गई तैयारी, शासन से जारी किया गया बजट, टेंडर प्रक्रिया होनी बाकी
भरवारी कस्बे में रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे की ओर से अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। इस पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन की ओर से इसके लिए बजट दे दिया गया है। अब रेलवे के अधिकारी टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने की तैयारी में हैं ।प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर कस्बे के बीचो बीच रेलवे क्रॉसिंग है। इस रेलखंड पर दिन भर ट्रेनों का आवागमन होता रहता है। इसकी वजह से दिन में ज्यादातर समय यह क्रॉसिंग खुलती व बंद होती रहती है। इसकी वजह से लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।गर्मी के समय में घंटे घंटे तक फाटक बंद होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अब रेलवे की ओर से यहां अंडरपास बनाने की तैयारी की गई है। यह अंडरपास रेलवेक्रॉसिंग से दोनों ओर 75-75 मीटर तक लंबा होगा। इसकी ऊंचाई करीब ढाई मीटर और चौड़ाई लगभग 4 मीटर होगी। इससे छोटे 4 पहिया वाहन, बाइक और साइकिल सवारों को बाद आने जाने में राहत मिलेगी