शिकायत करने पर ग्राम प्रधान लेखपाल को जाति सूचक शब्दों के साथ किया गाली गलौज रिकॉर्डिंग हो रही है वायरल अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई करवायी नहीं हुई
कौशांबी संदेश शकंर शरण सिंह रिपोर्टर तहसील चायल
चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव गढ़वा उदाथू गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि हल्का लेखपाल ने कई लोगों के विरुद्ध धारा 67 की कार्रवाई कर दी है इसके बावजूद भी खलिहानि भूमि पर अवैध निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है।
गढ़वा उदाथू गांव निवासी जिला जीत पुत्र गणेश प्रसाद ने उप जिलाधिकारी चायल को लिखित तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के उमाशंकर पुत्र कामता प्रसाद ग्राम प्रधान के बल पर और अपने गुंडई के बल पर खलिहानी भूमि संख्या 359 में अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रहा है मामले को संज्ञान में लेकर उप जिला अधिकारी ने हल्का लेखपाल को जांच करने का आदेश दिया लिखित शिकायती पत्र और उप जिला अधिकारी का आदेश पाकर हल्का लेखपाल गोविंद कुमार मौके पर जाकर देखा तो गांव के उमाशंकर पुत्र कामता प्रसाद खलिहानी भूमि संख्या 359 में अवैध तरीके से मकान का निर्माण कर रहा था लेखपाल के मना करने पर भी दबंग अवैध निर्माण कार्य करने से नहीं मान रहे हैं वही जब ग्राम प्रधान को भनक चली तो ग्राम प्रधान ने शिकायतकर्ता के फोन पर लेखपाल को गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल होने से चायल तहसील क्षेत्र के लेखपालों में हड़कंप मच गया।
रिकॉर्डिंग में ग्राम प्रधान कह रहा है कि सरकारी जमीन पर कोई अवैध निर्माण कर रहा है तो मुझे किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है मैं किसी को मना नहीं कर रहा हूं अगर मैं किसी को निर्माण करवा रहा हूं तो मेरे आदमियों पर क्यों आपत्ति जताई जा रही है और रिकॉर्डिंग पर ग्राम प्रधान लेखपाल को कह रहा है कि चमार है और बड़ी भद्दी भद्दी शब्दों से मां बहन की गाली गलौज कर रहा है।अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई