खनन माफियाओं को विभाग और सरकार का कोई डर नहीं
*कौशांबी संदेश संवाददाता राकेश पटेल*
कौशांबी/: रात के अंधेरे में विभाग और भू माफियाओं के मिली भगत से कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में चल रही है जेसीबी के मदत से कसिया पश्चिम में अवैध खनन का धंधा जोड़ से चल रहा है। सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है की आए दिन अवैध खनन रोजाना 10:00 बजे से चलती है लेकिन अधिकारियों को सुचना होते हुए भी विभाग इन पर कोई रोक नहीं लगा रही है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले कसिया पश्चिम के पास हुआ था हादसा जिसमे ककराबाद की एक महिला की मौत हो गई थी और दूसरी महिला कसिया पश्चिम की दिव्यांग हो गई। लेकिन अधिकारियों पर फर्क नहीं पड़ रहा है। और क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार बढ़ता जा रहा है।