ईंट भट्ठे में खंभे से अधेड़ मजदूर का रस्सी से लटकता हुआ मिला शव,हत्या कर शव लटकाने की आशंका

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। जनपद में ईंट भट्ठे में खंभे से अधेड़ मजदूर का रस्सी से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,सुबह भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया,मजदूर की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई जा रही है,लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला करारी थाना क्षेत्र के मोलानी नहर स्थित HBF ईंट भट्ठे की है जहा थाना क्षेत्र के ही सैदनपुर गांव का रहने वाल 50 वर्षीय बनारसी भट्ठे पर मजदूरी करता था,वह रात में भू ईंट भट्ठे पर ही सोता था,सुबह ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने शव को खंभे से लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मचा गया,लोगो ने इसकी सूचना ईंट भट्ठा मालिक और पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे को इसकी सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U