गौ तस्करी के लिए ले जा रहे गौवंशों से लदी पिकप को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा,

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। जनपद में शनिवार की शाम चरवा थाना इलाके से गौ तस्करी के लिए पिकप में‌ गौवंशों को लादकर कुछ लोग तस्करी के लिए ले जा रहे थे। घटना की जानकारी किसी ने चरवा थाना पुलिस को दी। सूचना पर चरवा थाना पुलिस सतर्क हुई और भरवारी चरवा मार्ग पर चेकिंग लगा दी। इतने में चरवा क्षेत्र के अरई गाँव के पास जैसे ही गौवंशो से लदी पिकप पहुंची तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पिकप चालक गाड़ी न रोककर पुलिस को देखते ही तेज स्पीड में भागने लगा। पिकप चालक को भागता देख चरवा थाना पुलिस ने पिकप का पीछा किया।
लगभग दस किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कोखराज थाना क्षेत्र के दरियापुर मझियांवा गाँव के पुल के पास पुलिस ने घेरा बंदी कर गौवंशों से लदी पिकप को पकड़ लिया। वहीं घटना में पिकप चालक मौके से फरार हो गया। चरवा थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गौवंशों से लदे पिकप को चरवा थाना ले गयी। और पिकप चालक की तलाश जुट गयी है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये पिकप में चार गौवंश थे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U