गौतम बुद्ध ने मानवता का दिया ज्ञान तो बाबा साहब अधिकार -धम्म रत्न*

बारा कौशाम्बी।*   तथागत की नगरी  में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर  धम्म मित्र विहार में धूम धाम से मनाया गया । यहां धम्म  रत्न   द्वारा और बौद्ध अनुवाईयो द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब  की मूर्ति का अनावरण किया गया तत्पश्चत यहां बौद्ध अनुवाइयों ने भगवान बुद्ध की बंदना पूजा के बाद खीर का दान किया धम्म रत्न ने कहा भगवान गौतम बुद्ध मानवता को ज्ञान का मार्ग दिखाया तो बाबा साहब अधिकार दिलाया ।इस मौके पर
भिक्खु धम्म रत्न , चुन्नी लाल करुणा रत्न मौर्य ,राजेंद्र कुशवाहा, निशा कुशवाहा, आनंद रत्न , राहुल रत्न विनय रत्न , निशा बौद्ध , सरिता गैस एजेंसी से  राजेश जी , इंद्रलाल सरोज  बुद्धसेन, राम राज बौद्ध सहित बौद्ध अनुवायी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U