बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय संवाददाता
*कौशाम्बी*, हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजा गंगा घाट!कड़ाधाम  के कुबरी घाट पर भोर से ही श्रद्धालुओं ने बुद्ध पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाई! हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजा गंगा घाट  वैशाख माह की बुद्ध पूर्णिमा पर जनपद तथा गैर जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद गंगा स्नानार्थियों ने तटों पर बैठे पुरोहितों से विभिन्न अनुष्ठान कराने के बाद गरीबों व साधु संतों को भोजन वस्त्र आदि दान देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
गुरुवार को क्षेत्र के ऐतिहासिक कालेश्वर घाट,कुबरी घाट,बाजार घाट, में बुद्ध पूर्णिमा पर दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त होते ही घंटे घड़ियालों की करतल ध्वनि के बीच गंगा घाट पर हर-हर गंगे के जय घोष के साथ गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। गंगा स्नान के बाद परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से हवन, यगोपवित, आदि संस्कार कराए।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U