दबंगों ने जेसीबी से सरकारी तालाब को खोद कर कर दिया खोखला

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा गांव निवासी कुलदीप वर्मा पुत्र शिवलाल वर्मा शुक्रवार की रात लगभग 1:00 बजे अपने एक साथी सचिन पासी निवासी कलापत का पूरा के साथ आवश्यक कार्य हेतु मीरनपुर गांव जा रहे थे तभी रास्ते में देखा कि सरकारी तालाब में मीरनपुर गांव में स्थित सरकारी तालाब में एक जेसीबी मशीन व 8- 10 ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी की खुदाई करके ले जा रहे थे सरकारी तालाब होने के नाते पीड़ित वहीं खड़े होकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तभी बजरंग उर्फ बीके पुत्र स्वर्गीय रामदेव राजू पासी व नरेश उर्फ नाटे पुत्रगण नोखेलाल निवासीगण कलापत का पूरा थाना चरवा जेसीबी मशीन से लोहे का राड लेकर आए और पीड़ित को गाली गलौज करने लगे पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त दबंगों ने पीड़ित के ऊपर लोहे के राड से वार कर दिया जिससे पीड़ित गंभीर रूप से जख्मी हो गया सचिन के शोर मचाने पर उक्त सभी लोग घटनास्थल से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लेकर भाग गए सचिन के फोन करने पर घर के लोग आ गए और घर वाले पीड़ित को लेकर तृप्ति हॉस्पिटल चरवा में भर्ती कर दिया पीड़ित के फोन से सचिन ने उप जिला अधिकारी चायल व थाना चरवा को अवगत कराया  और घटनास्थल की वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है जाते-जाते उपरोक्त दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए पीड़ित ने चरवा पुलिस को लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U