महिला थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने पति-पत्नी के गिले शिकवे दूर करते हुए हंसी ख़ुशी से खुशहाल जीवन के शुभकामनाएं देते हुए किया विदा
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बुधवार को महिला थाना-प्रभारी निरीक्षक उर्मिला सिंह व उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह एवं महिला कांस्टेबल विद्या यादव आदि पुलिस टीम द्वारा एक परिवार के रिश्तों को टूटने से बचाया गया बिखरा हुआ परिवार को जोड़कर खुशी-खुशी उनके घर की तरफ शुभकामनाएं देते हुए विदा किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि छोटी छोटी बातों को लेकर टूटने की कगार पर पहुंच रहे पति पत्नी के रिश्ते को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि उनके परिवार को बिखरने से बचाया जा सके, वही इस मामले में पारिवारिक विवाद से सबंधित एक जोड़े दंपति की काउंसलिंग के माध्यम से दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी खुद की सहमति से सुलह समझौता कराया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति व बातचीत के बाद अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए फिर से नया जीवन व्यतीत करने के लिए राजी हो गए। साथ ही साथ एक दूसरे का सम्मान करने की भी सहमति जताई। इस दौरान पुलिस टीम ने 4 जोड़ो को जीवन की नई शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके घर की तरफ रवाना किया।