कौशाम्बी संदेश रिपोर्टर राकेश पटेल
कसिया पश्चिम तहसील सिराथू थाना कोखराज जिला कौशांबी में गंदगी का लगा अंबार। साफ सफाई न होने पर नाली का पानी खडिंजा पर भरा हुआ है ।जिसके चलते लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जहां ग्रामीणों का कहना है की छोटे छोटे बच्चे स्कूल इसी रास्ते से होकर आते जाते है और फिसल कर पानी में गिर जाते है । ग्रामीणों का कहना है की गांव के विकास से संबंधित सभी अधिकारी क्या रिश्वत लेकर आंख में पट्टी बांध लिए है जो कसिया पश्चिम गांव में हो रहे भ्रष्टाचार अधिकारियों को नजर नहीं आता।पिछले कई महीनों से ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जांच के लिए करवाई की गई , अधिकारी जांच करने आते है और उनकी जेब ग्राम प्रधान द्वारा गरम कर दिया जाता है और अधिकारी भाई आंख में पट्टी बांध कर चले जाते है लेकिन कोई करवाई प्रधान पर नही होती है।
ग्रामीणों का कहना है की अगर कोई ईमानदार अधिकारी अपनी ताकत का सही उपयोग करे तो भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान पर गाज गिरना तय है।