कौशांबी ब्यूरो
मंझनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर पतौना गांव निवासी गया प्रसाद पुत्र गजाधर की आराजी संख्या 314 रकबा 2.4950 हेक्टर स्थित मौजा हाजीपुर पतौना परगना कड़ा तहसील सिराथू में स्थित है पीड़ित उक्त आराजी संख्या पर न्यायालय सिविल जूनियर डीविजन कौशांबी वाद संख्या 160 / 2018 मूलवाद संख्या 18 गया प्रसाद बनाम राधेश्याम आदि माननीय न्यायालय में विचाराधीन है जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 19/2/ 2018 को अपने आदेश में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया है लेकिन आरोपी दबंग तथा राजनीतिक दबाव डालने वाला प्रभाव शाली व्यक्ति हैं जिससे पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही है राजस्व विभाग का अधिकारी व हल्का लेखपाल दुर्गेश मिश्रा को सूचना देने के बावजूद भी हीला हवाली कर माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं और आरोपियों से साठगाठ करके उक्त विवादित भूमि पर जबरन निर्माण कर रहे हैं पीड़ित थाना चौकी और तहसील का चक्कर लगाते लगाते काफी परेशान हो चुका है लेकिन पीड़ित की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है यदि तत्काल प्रभाव से विपक्षियों को निर्माण कार्य से नहीं रोका गया तो बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना है जिस पर इस हादसे और झगड़े के जिम्मेदार स्वयं लेखपाल होंगे।