वाहन चेकिंग के दौरान दबंग ने गोली मारने की होमगार्ड को दी धमकी

कौशांबी ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक कौशांबी के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस जगह जगह पर वाहन चेकिंग कर रही है इसी क्रम में रविवार के दिन समय लगभग 2 बजे ओसा चौराहा पर मंझनपुर रोड पर वाहन चेकिंग होमगार्ड पप्पू पाठक और होमगार्ड छोटेलाल एचसीपी हरिश्चंद्र त्रिपाठी वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी दो पहिया गाड़ी जिसका नंबर यूपी 73 जे 4302 में दो लोग सवार होकर बिना हेलमेट के जा रहे थे तभी होमगार्ड पप्पू पाठक ने गाड़ी को रोका गाड़ी में बैठे अनय  सिंह पुत्र  करन सिंह निवासी गांव कोडर थाना मंझनपुर कौशांबी ने कहा कि मेरी गाड़ी रोकने वाले कौन हो मैं अभी 302 करके जेल से छूट कर आया हूं तुम्हें भी गोली मार दूंगा इस भरी धमकी को सुनकर एचसीपी हरिश्चंद्र त्रिपाठी  ने दबंग को डांटा और फटकार तो दबंग ने कहा कि मैंने कई होमगार्ड को मारा पीटा हूं ।इसे भी गोली मार दूंगा इसकी सूचना होमगार्ड पप्पू पाठक ने प्रभारी हमराह हेड कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप सिंह को दी सूचना पाकर हमराह हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचकर होमगार्ड पप्पू पाठक को साथ लेकर दबंग की खोजबीन करने लगे तब तक दबंग मौका पाकर मौके से फरार हो गया।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U