मंझनपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर टेवा गांव के बाहर कोल्ड स्टोरेज के पास से की गिरफ्तारी
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सत्येन्द्र प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में थाना मंझनपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण/गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर टेवा गांव के बाहर कोल्ड स्टोरेज के पास से अभियुक्त सरजू सरोज पुत्र लालजी निवासी ग्राम टेवा से 5 किलोग्राम हरा पोस्ता अफीम व 3 किलों सूखा पोस्ता अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा।