कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। थाना मंझनपुर पुलिस ने शुक्रवार को शहीद बाबा नहर पुलिया के पास से संदिग्ध दशा में खड़े अभियुक्त को धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी लेते हुए अभियुक्त के कब्जे से 850 ग्राम गांजा बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा। अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक संजय राम मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उमेश कुमार रैदस पुत्र सुन्दर लाल निवासी नेता नगर कस्बा मंझनपुर को शहीद बाबा नहर पुलिया के पास से 850 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा