कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। थाना महेवाघाट क्षेत्र के गांव टिकरा मवई निवासी गुड्डी देवी ने एसपी को दिए पत्र में कहा है कि उसके बेटे मोहित कुमार को करीब छः सात, माह पहले रिश्तेदारों ने नौकरी दिलवाने के बहाने घर से अपने साथ बुला ले गए थे। जहां पर रिश्तेदारों के साथ बेटा नौकरी करता था। लेकिन 11 मार्च को तीनों रिश्तेदार गाँव वापस आ गये। लेकिन मेरा बेटा वापस घर नहीं आया तो जब मैंने रिश्तेदारों से अपने बेटे मोहित कुमार के बारे में पूँछा तो तीनों लोग इधर,उधर का बहाना करते हैं, कहते हैं कि उन्हें मोहित कुमार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस घटना के बाद से मेरे बेटे का मोबाइल नंबर बंद जा रहा है। इस मामले में पीड़ित ने बताया कि उसे अनहोनी की आशंका सता रही है। पीड़ित ने बेटे को गायब करने की आशंका जाहिर करते हुए मामले में एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।