रिपोर्टर राकेश पटेल
जनपद कौशांबी विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र नगर पालिका पार्षद भरवारी गांव अंबहा की चंदनिया जो दोनों आंख से सूर है उसका कोई नहीं है महिला का सिर्फ एक भाई है जिसका नाम है राम भक्त पटेल भाई अपनी बहन को सूर यहां वहां आख वाले अधिकारियों के यहां चक्कर है लग रही हैं यहां तक की भरवारी नगर पालिका अध्यक्ष के पास भी जा चुके हैं लेकिन अध्यक्ष को तरस नहीं आया की यह महिला दोनों आंख से सूर है फिर भी तरस नहीं आया अध्यक्ष कविता आखिर नगर पालिका परिषद में कितना आवास विकास आता है लेकिन इन जैसे गरीबों पर क्यों नहीं होती मेहरबानी जबकि सूबा के मुखिया मुख्यमंत्री जी ने दिव्यांगों पर आए दिन मेहरबान है भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता क्यों नहीं होते गरीबों पर मेहरबान ।